‘राष्ट्रीय हिन्दी दिवस 2023’ पर हिंदी विभाग,स्नातकोत्तर राजकीय कन्या महाविद्यालय,सेक्टर -11, चंडीगढ़ की ओर से ‘हिंदी पखवाड़ा’ के समापन समारोह का आयोजन दिनांक 14.09.2023 को मल्टीमीडिया कक्ष में दोपहर 1.15 बजे लेकर 3.00 बजे किया गया . इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. बैजनाथ प्रसाद, अध्यक्ष:हिन्दी विभाग,पंजाब विश्वविद्यालय,चंड़ीगढ़ ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण किया . सरस्वती वन्दना सिमरनप्रीत कौर ने सस्वर प्रस्तुत की .मुख्य अतिथि प्रो. बैजनाथ प्रसाद का स्वागत प्रो अनिता कौशल,प्राचार्य,पी जी जी सी जी-11 ने लघु पौध देकर किया . डा. मोहन लाल जाट,विभागाध्य्क्ष, हिंदी विभाग ने मुख्य वक्ता,प्राचार्य,उपाचार्य,उपस्थित संकाय सदस्यों और सभी छात्राओं का अभिनन्दन एवं स्वागत किया. प्रो. बैजनाथ प्रसाद ने हिंदी के महत्वपूर्ण विकास पर विस्तार से प्रकाश डाला और हिंदी भाषा की मूल शक्ति ,उसके संस्कारों और भारतीय जन-जीवन के जुड़ाव को विभिन्न उदाहरणों से समझाया और कहा कि हिंदी मात्र एक भाषा नहीं है ,वह हमारी मातृभाषा है जिसे हमें मां जैसा प्यार मिलता है . हमें हमारी मातृभाषा की जड़ों से कभी नहीं कटना चाहिए अपितु उसकी जड़ों को सींचते रहना चाहिए .
हिंदी पखवाड़ा में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं – कविता पाठ,निबंध लेखन,सुष्ठु हिन्दी लेखन,भजन गायन और पोस्टर-कोलाज बनाना आदि के विजेताओं को मुख्य अतिथि प्रो. बैजनाथ प्रसाद और प्राचार्य प्रो. अनिता कौशल ने प्रमाण- पत्र तथा पुरस्कार से सम्मानित किया गया . कार्यक्रम में सोनिया,कोमल गुप्ता और शमा ने सस्वर कविता पाठ किया जिस पर छात्राएं झूम उठी. भजन सिमरनप्रीत कौर एवं कोमल गिप्ता ने सुरमयी आवाज में प्रस्तुत किए जिसे सुनकर छात्राए भी गुनगुनाने लगी. इस अवसर अवसर पर उपाचार्य प्रो. गुनिता चड्डा,डा. साधना वर्मा, डा. गुरदीप कौर,डा. जसपाल सिंह,डा. अम्बुज शर्मा,डा. चन्दन लाल गुप्ता,. निधि शर्मा, डा अमनदीप कौर,डा.आशा रानी,डा. प्रकाशचंद्र आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे. डॉ. मीना रानी ने कार्यक्रम का संचालन किया और डा. कमल कृष्ण ने अतिथियों,वक्ता,पारचारी,उपाचार्य और सभी श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया.