‘राष्ट्रीय हिन्दी दिवस 2024’ पर हिंदी विभाग,पोस्ट ग्रेजुएट गववर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स,सेक्टर -11, चंडीगढ़ की ओर से ‘हिंदी दिवस समारोह’ का आयोजन किया गया । समारोह में ‘जनभाषा हिंदी’ पर व्याख्यान और ‘अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिताओं’ का आयोजन किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. अशोक कुमार सभरवाल, अध्यक्ष: हिन्दी विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय, चंड़ीगढ़, विशिष्ट अतिथि डा. अनीता खोसला, पूर्व अध्यक्ष:हिन्दी विभाग, जी. सी. जी. -11 और प्राचार्य प्रो. अनीता कौशल ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण द्वारा किया । सरस्वती वन्दनामनवीर कौरके साथ संस्कृत छात्राओं ने सस्वर प्रस्तुत की । मुख्य अतिथिएवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत प्राचार्य प्रो. अनिता कौशल नेफूलों का गुलदस्ता देकर किया और हिंदी दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी । डा. मोहन लाल जाट,विभागाध्य्क्ष, हिंदी विभाग ने मुख्य वक्ता,प्राचार्य,डीन , उपस्थित संकाय सदस्यों और सभी छात्राओं का अभिनन्दन एवं स्वागत किया। प्रो. अशोक कुमार सभरवाल ने अपने उद्बोधन में हिंदी भाषा की मूल शक्ति ,उसके संस्कारों और भारतीय जन-जीवन के जुड़ाव को विभिन्न उदाहरणों से समझाया और कहा कि हिंदी मात्र एक भाषा नहीं है ,वह हमारी मातृभाषा है जिसे हमें मां जैसा प्यार मिलता है । हमें हमारी मातृभाषा की जड़ों से कभी नहीं कटना चाहिए अपितु उसकी जड़ों को सींचते रहना चाहिए । हिंदी को व्यावहारिकता में लाकर हम इसे संवैधानिक भाषा बना सकते हैं ।
हिंदी समारोह में आयोजित विभिन्न अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिताओं – कविता/भजन गायन,सुष्ठु हिन्दी लेखन,आशु भाषण आदि के विजेताओं को मुख्य अतिथि प्रो. अशोक कुमार सभरवाल, डा. अनीता खोसलाऔर प्राचार्य प्रो. अनिता कौशल नेप्रमाण- पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में दृष्टि आजाद ने ‘हिंदी भाषा राष्ट्र की भाषा’ गीत पर आकर्षक भावमय नृत्य प्रस्तुत किया, जिस पर छात्राएं झूम उठी । इस अवसर पर पूर्व उपाचार्य प्रो. गुनिता चड्ढा, डा. गुरदीप कौर,डा. जसपाल सिंह,डा. अम्बुज शर्मा,डा. चन्दन लाल गुप्ता, डा. अमनदीप कौर,डा.आशा रानी,डा. प्रकाशचंद्र,डा. तनुजा पाठक,प्रो. मनींदर कौर,डा. पूनम धवन आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम में 215 विद्यार्थी उपस्थित थे। डा. कमल कृष्ण ने अतिथियों,वक्ता,प्राचार्य ,उपाचार्य और सभी श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम सम्पन्न किया ।