PGGCG-11 organised a One Day Workshop on “Scientific methods as tools for acquiring knowledge”

Jigyasa- The Science Society of Post Graduate Government College for Girls Sector 11, Chandigarh organised a One Day Workshop on “Scientific methods as tools for acquiring knowledge” on 21st January 2025. The programme was conducted in two sessions. Session I was organized by Chemistry Department which was addressed by Mr Anuj Kumar (Instrumentation Engineer) on “Hands on Training of Lab Skills.” Working of various instruments like Conductivity Meter, PH meter, Potentiometer, Polari meter, Flame Photometer and U.V spectrophotometer was demonstrated.

In Session Il Dr. Jaspreet Kaur Assistant Professor, Botany Department, Panjab University, Chandigarh gave a lecture-cum-workshop on “Hands on Workshop on Herbarium Techniques”. She discussed in detail the process of preparation, presentation and preservation of herbarium. Live demonstration of pressing and organization of plant specimen on herbarium sheet was undertaken in Botanical garden. Around 50 students attended the workshop and were benefitted by the information.

Prof. (Dr.) Anita Kaushal, Principal of the college congratulated the faculty on the successfully organizing such programmes that will provide a valuable and impactful learning experience to the students.

PGGCG- 11 celebrated Lohri festival

The staff and students of PG Govt. College for Girls, Sector-11, Chandigarh, celebrated LOHRI with gaiety and fervor today. The celebrations began with the lighting of bonfire by the Principal Prof. Anita Kaushal. Members of teaching, non-teaching faculty and students graced the occasion on 13-1-2025.

Luddi, Boliyan and other folklores were sung that captivated the atmosphere. Students dressed in colorful folk attires performed Giddha and a vast gathering of students danced to the tunes of Dhol. The teaching and non-teaching members also joined to rejoice and could not resist swerving their feet to the traditional melodies and Punjabi folk songs.

Greeting the students and the staff members on the occasion, Principal Prof. Anita Kaushal signified the importance of girl child in Punjabi culture and stressed that this festival symbolizes the love and affection for girls. She motivated them to celebrate all traditional festivals in their true spirit and propagate our rich cultural heritage.

The traditional sweets – Reoris, Gajjak, Moongfali etc. were shared and enjoyed by all including guests.

PGGCG-11 organised Vishwa Hindi Diwas

स्थानीय पीजीजीसीजी-11, महाविद्यालय चण्डीगढ़ के सभागार में प्राचार्या प्रो.(डॉ.) अनीता कौशल के कुशल नेतृत्व में हिन्दी, संस्कृत, दर्शन विभाग के पारस्परिक सहयोग से ‘विश्व हिंदी दिवस’ के विशेष उपलक्ष्य पर “प्रकृति रक्षा में साहित्य, जलवायु परिवर्तन का स्त्री समाज पर प्रभाव” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से शुरुआत समिति करनाल हरियाणा की पहल पर आधारित था।

कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण और माँ शारदा के गीत से आरम्भ हुई, जिसे महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा गाया गया। तदुपरांत कार्यक्रम की  अध्यक्षता प्रो (डॉ) अनिता कौशल का विधिवत् रूप से पुष्प भेंट से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. राजेश प्रसाद, क्षेत्रीय प्रबन्धक, पीएनबी चण्डीगढ़, मुख्य वक्ता प्रो.(डॉ.) सुधा सिंह, हिन्दी विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय का विधिवत् रूप से पुष्पगुच्छ देकर और शाल व पुस्तकोपहार भेंट करते हुए स्वागत किया गया।

सत्र में मुख्य वक्ता डॉ. सुधा सिंह ने अपना वक्तव्य दिया उन्होंने कहा कि स्त्रीवादी दृष्टि से तार्किक शास्त्र सशक्त हो चुका है।स्त्री केंद्र में होने के कारण ही आधुनिक नवजागरण अधिक विकसित हुआ।इसके साथ ही उन्होंने पर्दा प्रथा से लेकर सुशिक्षित होने तक की दशा और दिशा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए भारतीय स्त्रीवाद की महत्ता से रूबरू कराया।

इसके बाद द्वितीय सत्र में डॉ राजेश प्रसाद ने हिन्दी भाषा और उसकी संस्कृति के आर्थिक संवर्द्धन हेतु बैंकिंग का मेहतनीय योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला और कार्यालयों में भाषिक प्रयोग के महत्त्व पर बल दिया और साथ ही भाषा के हनन पर गहन चिन्ता की ओर भी चेताया और स्वदेश प्रेम की बात करते हुए भाषा की सेवा करके ही देश की सेवा की जा सकती है, पर बल दिया।

सत्र में पृथक्-पृथक् महाविद्यालयों से आए हुए 120 विद्यार्थियों ने प्रकृति रक्षा संबंधित कविताओं का पाठ किया और पोस्टर मेकिंग में भाग लिया तथा शुरुआत समिति करनाल के विद्यार्थियों ने पी एन बी के आर्थिक सहयोग से तैयार की गई लघु नाटिका के साथ संगीतमयी प्रस्तुतियाँ भी दी, जिससे सभागार में सभी श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए।

इस कार्यक्रम में चण्डीगढ़ के सभी महाविद्यालयों से विद्यार्थीगण एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मोहन लाल जाट ने किया I समापन सत्र में पुरस्कार वितरण सभी प्रतिभागियों को पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया गया।मंच संचालन की भूमिका डॉ. अम्बुज शर्मा ने बखूबी निभायी।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान प्रो गुनीता चड्ढा, प्रो मंजीत धवन, प्रो मोना सिंह, प्रो साधना वर्मा, डॉ मीना, डॉ कमल कृष्ण, डॉ संगम वर्मा आदि मौजूद रहे।

Faculty and students of P.G. Govt. College for Girls, Sec-11, Chandigarh celebrated Rashtriya Ekta Diwas 2024 in the campus

On Rashtriya Ekta Diwas, Principal Prof. Anita Kaushal led over one hundred faculty members in taking the National Unity Pledge, fostering a spirit of unity and patriotism. Students expressed their creativity and commitment to national unity by designing posters that highlighted their views on integrity and harmony. Forming a Human Chain, they held these posters high to generate awareness of Sardar Vallabh Bhai Patel’s significant role in promoting national cohesion. This powerful display of solidarity underscored the collective commitment of students and faculty alike to uphold and celebrate India’s unity and diversity.

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर -11, चंडीगढ़ में ‘हिंदी और संस्कृत कहानियों में नैतिक मूल्य ’ के व्याख्यान का आयोजन

हिंदी विभाग और संस्कृत विभाग ,पोस्ट  ग्रेजुएट  गववर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स,सेक्टर -11, चंडीगढ़ की ओर से हिंदी और संस्कृत कहानियों में नैतिक मूल्य विषयपर दिनांक 26 .10 .2024  को कक्ष सख्या-210   में  11 से 12 .00 बजे  के बीच व्याख्यानका आयोजन किया गया । समारोह के मुख्य वक्ताप्रो. ईश्वर जे. पवार, अध्यक्ष: हिन्दी विभाग  एवं निदेशक-पी.जी. स्टडीज एवं रिसर्च सेंटर,सी. टी. बोरा कॉलेज,शिरुर,पुणे और अतिथि  प्रो. अशोक कुमार सभरवाल अध्यक्ष:हिन्दी विभाग, ,पंजाब विश्वविद्यालय,चंड़ीगढ़ और प्रो. रेणु त्रिखा मंचासीन थे ।  सरस्वती वन्दना संस्कृत विभाग की छात्राओं मनवीर  कौर,मानसी,तमन्ना और भाव्या  शर्मा ने  सस्वर प्रस्तुत की । मुख्य वक्ता  एवं  अतिथि का स्वागत प्रो. रेणु त्रिखा और डा. चंदन लाल गुप्ता  ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया।  डा. मोहन लाल जाट,विभागाध्य्क्ष: हिंदी विभाग ने मुख्य वक्ता,प्राचार्य, उपस्थित संकाय सदस्यों और सभी छात्राओं का अभिनन्दन एवं  स्वागत किया।  प्रो. ईश्वर जे. पवारने अपने उद्बोधन में हिंदी की ‘एक टोकरी भर मिट्टी,कफन,आंसुओं की होली,चीफ की दावत,अकेली,वापसी’ जैसी सुप्रसिद्ध कहानियों और संस्कृत की ‘कथा सरितसागर,पंचतंत्र,अष्टवक्र,विक्रम बेताल’ आदि ग्रंथों में संग्रहीत नैतिक कहानियों के उदाहरण देते हुए जीवन में नैतिक मूल्यों का महत्व बताया और कहा कि हमारा नैतिक-चरित्र बल ही हमारी श्रेष्ठ पूंजी है,जिसे हमें संजोकर रखना है और भविष्य की पीढ़ी को हस्तांतरित करना है ।  कार्यक्रम में मुख्य वक्ता को ‘मेवाड़ हूँ मैं’पुस्तक भेंट की गई ।

इस अवसर  पर डा. अम्बुज शर्मा,डा. चन्दन लाल गुप्ता, डा. कमाल कृष्ण,डा. मीना रानी आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम में 85  विद्यार्थी उपस्थित थे। डा. चन्दन लाल गुप्ता ने अतिथियों,वक्ता,प्राचार्य  और सभी श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

PGGCG-11 organised “Capacity Building Workshop on Substance Abuse Prevention” on World Mental Health Day 2024

Post Graduate Govt. College for Girls, Sector 11, Chandigarh, organised a Capacity Building Awareness Workshop on Substance Abuse Prevention and Mental Health Awareness on the occasion of “World Mental Health Day” led by Field Expert Mr. Dikshant Sharma and Ms. Shikha Jain, Tele Manas Counsellor, GMCH, Sector 32, Chandigarh respectively on 10th October 2024. Around 150 participants were present during the workshop.

PGGCG-11 organised an Inter-college activity

Sigma – The Mathematics Society of PGGCG-11 Chandigarh organised Inter-college activities: Debate and Poster Making competition on 25-09-2024. About 50 students from various colleges of the Tricity registered for various competitions.

Prof. Naresh Kumar and Dr. Minto Rattan from UIET, Panjab University, Chandigarh were the Chief Guests. The Debate and Poster making competitions were judged by the guests and they motivated the students by their words of wisdom.
The function concluded with the prize distribution ceremony. Principal Prof Anita Kaushal congratulated the prize winners as well as the participants.

PGGCG-11 organized a Blood Donation Camp

A Blood Donation Camp was organized by the Blood Donation Society along with NSS, and NOSTALGIA the Alumni Association of Post Graduate Government College for Girls, Sector-11 in collaboration with Lions Club Panchkula Premier and Department of Transfusion Medicine, PGI, Chandigarh, on 19-09-2024. The camp was inaugurated by Principal Prof (Dr.) Anita Kaushal.  The total of    329 students was registered to donate the blood and 100 students donated blood.  Arrangements were made for healthy refreshments for all donors. Each donor was accorded with a certificate from PGI and a gift. The camp received an overwhelming response from the college staff, students and ended on a successful note.

PGGCG-11 celebrates World Ozone Day

PRAKRITI – The Environment Society of Post Graduate Government College for Girls, Sector -11, organized World Ozone Day on 16-09-2024 on the theme “Montreal Protocol: Advancing Climate Change”. Following activities were organized:

  1. Inter College Article Writing Competition
  2. Inter College Poster making Competition
  3. Intra College Declamation Competition
  4. Pledge to Save Ozone Layer
  5. Rally on Save Ozone

On the Occasion of World Ozone Day -2024, PRAKRITI- The Environment Society of PGGCG-11 organized various inter college competitions like article writing competition, poster making competition, declamation contest, pledge to save Ozone Layer and rally on Save Ozone.

About 150 students participated in various Competitions. The Chief Guest of the function was Prof. Dr. Anita Kaushal, Principal of the College. She encouraged the Students and faculty members to cut short the use of Ozone depleting substances. She also stressed that sustainable development is the need of the hour and students have a significant role in this direction. She also stated that the Ongoing healing of the Ozone Layer is an inspirational example of how the world can come together to address global challenges. She also stated that Montreal Protocol was a deal for countries across the globe to curb the existence of Ozone depleting substances such as aerosols, chlorofluorocarbons, halonsetc widely used for cooling and refrigeration systems. The usage of such harmful substances resulted in a hole in the Ozone layers in Antartica.

She encouraged the students and faculty members to cut short the use of Ozone depleting substances. She also stressed that sustainable development is the need of the hour and students have a significant role in this direction. She also stated that the ongoing healing of Ozone layer is an inspirational example of how the world can come together to address global challenges. The students and faculty members took a pledge to conserve energy.

About 150 students participated in the rally raising slogans on Save Ozone and to cut down the usage of Ozone depleting substances.

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स,सेक्टर -11, चंडीगढ़

राष्ट्रीय हिन्दी दिवस 2024’ पर हिंदी विभाग,पोस्ट  ग्रेजुएट  गववर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स,सेक्टर -11, चंडीगढ़ की ओर से हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में जनभाषा हिंदीपर व्याख्यान और अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. अशोक कुमार सभरवाल, अध्यक्ष: हिन्दी विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय, चंड़ीगढ़, विशिष्ट अतिथि डा. अनीता खोसला, पूर्व अध्यक्ष:हिन्दी विभाग, जी. सी. जी. -11 और प्राचार्य प्रो. अनीता कौशल ने मां सरस्वती के सामने  दीप प्रज्वलन  और माल्यार्पण द्वारा किया ।  सरस्वती वन्दनामनवीर  कौरके साथ संस्कृत छात्राओं ने सस्वर प्रस्तुत की । मुख्य अतिथिएवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत प्राचार्य प्रो.  अनिता कौशल नेफूलों का गुलदस्ता देकर किया और हिंदी दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी  ।  डा. मोहन लाल जाट,विभागाध्य्क्ष, हिंदी विभाग ने मुख्य वक्ता,प्राचार्य,डीन , उपस्थित संकाय सदस्यों और सभी छात्राओं का अभिनन्दन एवं  स्वागत किया। प्रो. अशोक कुमार सभरवाल ने अपने उद्बोधन में हिंदी भाषा की मूल शक्ति ,उसके संस्कारों और भारतीय जन-जीवन के जुड़ाव को विभिन्न   उदाहरणों से समझाया और कहा कि हिंदी मात्र एक भाषा नहीं है ,वह हमारी मातृभाषा है जिसे हमें मां जैसा प्यार मिलता है । हमें हमारी मातृभाषा की जड़ों से कभी नहीं कटना चाहिए अपितु उसकी जड़ों को सींचते रहना चाहिए । हिंदी को व्यावहारिकता में लाकर हम इसे संवैधानिक भाषा बना सकते हैं ।

हिंदी समारोह  में आयोजित विभिन्न अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिताओं – कविता/भजन गायन,सुष्ठु हिन्दी लेखन,आशु भाषण आदि के विजेताओं को मुख्य अतिथि प्रो. अशोक कुमार सभरवाल, डा. अनीता खोसलाऔर प्राचार्य प्रो. अनिता कौशल नेप्रमाण- पत्र तथा पुरस्कार देकर  सम्मानित किया गया ।  कार्यक्रम में दृष्टि आजाद ने ‘हिंदी भाषा राष्ट्र की भाषा’ गीत पर आकर्षक भावमय नृत्य प्रस्तुत किया, जिस पर छात्राएं झूम उठी । इस अवसर  पर पूर्व उपाचार्य प्रो. गुनिता चड्ढा, डा. गुरदीप कौर,डा. जसपाल सिंह,डा. अम्बुज शर्मा,डा. चन्दन लाल गुप्ता, डा. अमनदीप कौर,डा.आशा रानी,डा. प्रकाशचंद्र,डा. तनुजा पाठक,प्रो. मनींदर कौर,डा. पूनम धवन आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम में 215 विद्यार्थी उपस्थित थे। डा. कमल कृष्ण ने अतिथियों,वक्ता,प्राचार्य ,उपाचार्य और सभी श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम सम्पन्न किया ।